जिंदगी के खेल बड़े निराले हैं , न जाने कितने रंग दिखलाते हैं हमें और हम उसमें उलझे रह जाते हैं । जिंदगी की फ़ितरत को समझने की कोशिश इन गजलों के बहाने ।

ज़ल


माना है हमने तुमको अपना दिल  से दिलोजां से
एतवार करके तो देखो  हर इंसा झूठा नहीं होता ।
जाना तो होगा ही सबको  एक दिन इस दुनियां से
फिरभी न जाने क्यों इसबात का भरोसा नहीं होता ।
न मेरी भावना समझी न मेरा रंजों गम जाना
सिर्फ साथ रहने से कोई ग़मख़्वार नहीं होता ।
काश जिंदगी जी लेते हम भी  थोड़ी शिद्दत से
ग़म है कि वक़्त को पलटना आसां नहीं होता ।
लाख दोस्त सही एक अकेला मेरा अपना होता
जुगनुओं के मेले से क्या कभी दूर अँधेरा होता ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मायका होता है बेटियों के लिए स्वर्ग की देहरी पर वह अभिशप्त होती हैं वहाँ ठहरने के लिए सिर्फ सीमित समय तक। शायद इसीलिए उसका आकर्षक है। मेरी यह कविता मायके आई ऐसी ही बेटियों को समर्पित ......

नए साल की आमद कुछ-कुछ ऐसी हो।

सन्नाटा और शान्ति में बड़ा सूक्ष्म अंतर है उसे एक समझने की हमें भूल नहीं करनी चाहिए , अंततः सबका लक्ष्य तो शांति प्राप्त करना ही हो सकता है ........