जिंदगी के खेल बड़े निराले हैं , न जाने कितने रंग दिखलाते हैं हमें और हम उसमें उलझे रह जाते हैं । जिंदगी की फ़ितरत को समझने की कोशिश इन गजलों के बहाने ।

ज़ल


माना है हमने तुमको अपना दिल  से दिलोजां से
एतवार करके तो देखो  हर इंसा झूठा नहीं होता ।
जाना तो होगा ही सबको  एक दिन इस दुनियां से
फिरभी न जाने क्यों इसबात का भरोसा नहीं होता ।
न मेरी भावना समझी न मेरा रंजों गम जाना
सिर्फ साथ रहने से कोई ग़मख़्वार नहीं होता ।
काश जिंदगी जी लेते हम भी  थोड़ी शिद्दत से
ग़म है कि वक़्त को पलटना आसां नहीं होता ।
लाख दोस्त सही एक अकेला मेरा अपना होता
जुगनुओं के मेले से क्या कभी दूर अँधेरा होता ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

#हिंदी दिवस के अवसर पर लिखी गई कविता "माँ का श्रृंगार हिंंदी" ...................

नए साल की आमद कुछ-कुछ ऐसी हो।

उऋण