बसंत के आते ही होली की तैयारी शुरू हो जाती है अब भला जब चारों और प्रकृति पर बहार आई हुई हो और मदनोत्सव का मौका हो तो मन कैसे न बौराये ........

बसंत आ गया 


फूलों से लिया पराग गालों पे मल गया
प्यार भरा एक बोल रंग चंपई कर गया ।

आमों में लगी बौर वन में महुआ खिल गया
मन में जो कूकी कोयल बसंत आ गया ।

आई जो तेरी याद तन-मन  महक गया
जूही सा खिला तन मन वासंती हो गया ।

कल ही मिली थी उनसे लगा ज़माना हो गया
उसकी उल्फ़त मुझको  दीवाना कर गया ।

खेतों में उगी सरसों पहाड़ों पे टेसू खिल गया
नेह की बंधी  डोर दिल बन पतंग उड़ गया ।

प्यार की है तासीर या कोई जादू कर गया
   हम हैं वही लगा जैसे सब कुछ बदल गया ।


                                  --- मुकुल  अमलास



( चित्र गूगल से साभार ) 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मायका होता है बेटियों के लिए स्वर्ग की देहरी पर वह अभिशप्त होती हैं वहाँ ठहरने के लिए सिर्फ सीमित समय तक। शायद इसीलिए उसका आकर्षक है। मेरी यह कविता मायके आई ऐसी ही बेटियों को समर्पित ......

सन्नाटा और शान्ति में बड़ा सूक्ष्म अंतर है उसे एक समझने की हमें भूल नहीं करनी चाहिए , अंततः सबका लक्ष्य तो शांति प्राप्त करना ही हो सकता है ........

नए साल की आमद कुछ-कुछ ऐसी हो।