क्षणभंगुरता जीवन का सत्य है..........


क्षणभंगुरता



वर्षा के बाद खिड़की के ग्रिल में 
पंक्तिबद्ध बूँदों की कतारें 
लुभाता है मुझे 
क्षणभर को उसमें 
सारा आसमान दिख जाता है 
इस लघुता की महत्ता 
विस्मित करती है 
झाँकती हूँ उसमें अपना चेहरा 
पलभर को विहँसती हूँ 
तभी टपक धूल में मिलना उसका 
कर जाता है घायल  
मुदित मन छटपटा उठता है 
सौंदर्य की क्षणभंगुरता 
विचलित करती है मुझे 
पर सत्य से साक्षात्कार 
भी तो  करवाती हैं 
ऐसी ही घटनाएं ।

टिप्पणियाँ

  1. बहुत खूब। मेरु पंक्तिया, इसी सत्य पर।

    चक्र जीवन का
    जिसकी भोर का छोर नहीं
    एक तेरी निद्रा से
    टूटती जीवन लीला की
    डोर नहीं

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मायका होता है बेटियों के लिए स्वर्ग की देहरी पर वह अभिशप्त होती हैं वहाँ ठहरने के लिए सिर्फ सीमित समय तक। शायद इसीलिए उसका आकर्षक है। मेरी यह कविता मायके आई ऐसी ही बेटियों को समर्पित ......

सन्नाटा और शान्ति में बड़ा सूक्ष्म अंतर है उसे एक समझने की हमें भूल नहीं करनी चाहिए , अंततः सबका लक्ष्य तो शांति प्राप्त करना ही हो सकता है ........

नए साल की आमद कुछ-कुछ ऐसी हो।