रात के भी अपने बोल होते हैं एक दिन सुनने की कोशिश की तो वो उतर आई इस कविता में....


रात की आवाज

रात की निस्तब्धता में 
चलती घड़ी की सुई भी 
लगती शोर मचाती 
दूर से आती कुत्ते के रोने की आवाज़
मन को कितना घबराती 
पुल से गुजरती रेल 
रात के तिलिस्म को तोड़ती 
बेधड़क दौड़ती
रात की गहराई से होड़ लेती
नींद नहीं आने की बोरियत
  दूर करने को
करवट बदलते सुनाई देती  
बदन के हड्डी की कड़क
 पेट की गुड़गुड़ाहट
     उंगलियों से उंगलियाँ फोड़ते       
 टूटती उंगलियों की तड़क 
गूँजती रहती थोड़ी देर तक
खिड़की से आती हवा
परदे की सरसराहट
झींगुर की आवाज सी कोई 
 झनझनाहट
चारों दिशाओं से उठती 
क्या सच   
रात की खामोशी भी बातें करती है
?


                    ---- मुकुल कुमारी अमलास 


( चित्र गूगल से साभार ) 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मायका होता है बेटियों के लिए स्वर्ग की देहरी पर वह अभिशप्त होती हैं वहाँ ठहरने के लिए सिर्फ सीमित समय तक। शायद इसीलिए उसका आकर्षक है। मेरी यह कविता मायके आई ऐसी ही बेटियों को समर्पित ......

नए साल की आमद कुछ-कुछ ऐसी हो।

सन्नाटा और शान्ति में बड़ा सूक्ष्म अंतर है उसे एक समझने की हमें भूल नहीं करनी चाहिए , अंततः सबका लक्ष्य तो शांति प्राप्त करना ही हो सकता है ........