आओ खेलें होली


आओ खेलें होली

भूल के सब रंजो-गम
आओ खेलें होली
रंग-अबीर उड़ाएँ छक कर
खुशियों से भरें झोली
आओ खेलें होली

दुःख और गम तो साथ रहेंगे
जब तक साँस की डोरी
दे ढोलक पे थाप नच लो
अब जिंदगानी बची है थोड़ी
आओ खेलें होली

जम कर आज धमाल मचा लो
क्यों करते होड़ा-होड़ी
धर्म-जाति का बंधन भूल
बन जाओ हमजोली
आओ खेलें होली

जिनका आज अपना नहीं कोई
उनकी बनाएं टोली
मिलकर सब नाचें और थिरकें
बाँटें खुशियां थोड़ी
आओ खेलें होली

न हो कोई आज अकेला
सबकी बन जाए जोड़ी
आज किसी पर रंग तुम डारो
कर लो जोड़ा-जोड़ी
आओ खेलें होली

गालों पे गुलाल सजाओ
आँचल न रहे कोई कोरी
अपने मन की आज करें सब
कोई साध रहे न अधूरी
आओ खेलें होली ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नए साल की आमद कुछ-कुछ ऐसी हो।

मायका होता है बेटियों के लिए स्वर्ग की देहरी पर वह अभिशप्त होती हैं वहाँ ठहरने के लिए सिर्फ सीमित समय तक। शायद इसीलिए उसका आकर्षक है। मेरी यह कविता मायके आई ऐसी ही बेटियों को समर्पित ......

सन्नाटा और शान्ति में बड़ा सूक्ष्म अंतर है उसे एक समझने की हमें भूल नहीं करनी चाहिए , अंततः सबका लक्ष्य तो शांति प्राप्त करना ही हो सकता है ........