आजकल कुछ बोलने की इच्छा नहीं होती शब्द जैसे चूक से गये हैं. तोआज सिर्फ मौन.....

मौन

कभी-कभी शब्द 
भावनाओं को व्यक्त करने में 
हो जाते असमर्थ
तब बचता 
एक ही सहारा 
- मौन 
मौन का अर्थ आँकना 
आसान नहीं 
नहीं होता वह 
अपनी हार को छुपाने की 
झेंप का सूचक 
न ही करता 
अपनी विजय का उदघोष 
अपनी सच्चाई 
और दूसरों को झूठा 
साबित करने की 
फ़िक्र से दूर 
जब कोई ख़ुद में सिमट आता 
तो उतर आता - मौन 
अपनी पूरी पारदर्शिता 
निश्छलता के साथ 
हृदय घट में निष्कारण 
सारे शब्दों पर पड़ता भारी 
बिना कुछ कहे 
दे देता सारे प्रश्नों के जबाब
कर देता उन्हें निरुत्तर 
जिन्हें है अपनी वाकक्षमता पर 
अति विश्वास ।

         --मुकुल अमलास


(फोटो गूगल से साभार)

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मायका होता है बेटियों के लिए स्वर्ग की देहरी पर वह अभिशप्त होती हैं वहाँ ठहरने के लिए सिर्फ सीमित समय तक। शायद इसीलिए उसका आकर्षक है। मेरी यह कविता मायके आई ऐसी ही बेटियों को समर्पित ......

सन्नाटा और शान्ति में बड़ा सूक्ष्म अंतर है उसे एक समझने की हमें भूल नहीं करनी चाहिए , अंततः सबका लक्ष्य तो शांति प्राप्त करना ही हो सकता है ........

नए साल की आमद कुछ-कुछ ऐसी हो।