कल रेल बजट पेश किया गया अतः स्वाभाविक रूप से चर्चा गर्म है कि इस बजट द्वारा लोगों को क्या मिलने वाला है और क्या नहीं, परंतु भारतीय रेल का जो वास्तविक स्वरुप है वह तो वैसा ही रहेगा जैसा इस छोटी सी कविता में मैं ने दर्शाया है ...............

भारतीय रेल

भारतीय रेल
जीवन का एक अजीब खेल
लोगों की भागमभाग और ठेलम ठेल
फेरी वालों की चिल्लपों और सेल
कुली और पैसेंजर की पेलमपेल
पुरी, जलेबी, समोसे और भेल
विभिन्‍न संस्कृतियों का सुखद मेल ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नए साल की आमद कुछ-कुछ ऐसी हो।

मायका होता है बेटियों के लिए स्वर्ग की देहरी पर वह अभिशप्त होती हैं वहाँ ठहरने के लिए सिर्फ सीमित समय तक। शायद इसीलिए उसका आकर्षक है। मेरी यह कविता मायके आई ऐसी ही बेटियों को समर्पित ......

सन्नाटा और शान्ति में बड़ा सूक्ष्म अंतर है उसे एक समझने की हमें भूल नहीं करनी चाहिए , अंततः सबका लक्ष्य तो शांति प्राप्त करना ही हो सकता है ........