नव वर्ष की शुभकामनाएं सभी को नये साल की इस कल्पना के साथ.........

 


नया साल ऐसा हो

सोने सी हो सुबह सुनहरी
चाँदी सा चमचम दिन हो
सुरमई संध्या धरा पे उतरे
अलासाई सी स्याह रैना हो
अपनी तो है यही कामना
नया साल ऐसा हो........।
इंद्रधनुषी हो जीवन सबका
चहुँ दिश सुख-समृद्धि हो
चाँद सभी के अँगना उतरे
स्वप्न वंचित न कोई नैना हो
अपनी तो है यही कामना
नया साल ऐसा हो.........।
रोग-शोक से बचे रहें सब
न कोई विपदा आफ़त हो
हँसी-खुशी लौटे जीवन में
सब कुछ सामान्य-सरल हो
अपनी तो है यही कामना
नया साल ऐसा हो......।
महकी-महकी चले पुरवाई
सुरभित वन-उपवन हो
राह कठिन हो कितनी भी पर
अपना साथी अपने संग हो
अपनी तो है यही कामना
नया साल ऐसा हो.........।
रोज छुएँ हम नई ऊँचाई
गिरने का न कोई भय हो
साहस संयम संकल्प की
शक्ति अजर अमर हो
अपनी तो है यही कामना
नया साल ऐसा हो.........।
जीवन समझ बस एक नाटक
हम निभा रहे भूमिका हों
जितना बन पाए जिससे भी
उतना बेहतर अभिनय हो
अपनी तो है यही कामना
नया साल ऐसा हो.........।
खोना-पाना सब बेमतलब
जीवन समतल समरस हो
कर्त्ता भाव को छोड़ सकें
ऐसी सम्यक दृष्टि हो
अपनी तो है यही कामना
नया साल ऐसा हो.........।

.........मुकुल अमलास



(तस्वीर गूगल से साभार)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मायका होता है बेटियों के लिए स्वर्ग की देहरी पर वह अभिशप्त होती हैं वहाँ ठहरने के लिए सिर्फ सीमित समय तक। शायद इसीलिए उसका आकर्षक है। मेरी यह कविता मायके आई ऐसी ही बेटियों को समर्पित ......

नए साल की आमद कुछ-कुछ ऐसी हो।

सन्नाटा और शान्ति में बड़ा सूक्ष्म अंतर है उसे एक समझने की हमें भूल नहीं करनी चाहिए , अंततः सबका लक्ष्य तो शांति प्राप्त करना ही हो सकता है ........