प्रिय बिन ये निःसार है जीवन । अपने प्रिये से बिछुड़ना अपूरणीय क्षति होती है जो जीवन को अर्थहीन बना देती है । किसी अपने को इस दुःख में देख स्वतः ये पंक्तियां उतर आयीं ...............

Desert Landscape

प्रिय बिन ये निःसार है जीवन


प्रिय बिन ये निःसार है जीवन
जल बिन सूखी धार है जीवन
रंगहीन  मधुमास है जीवन
दुःख,दर्द, संताप है जीवन
तरु से विलग पात है जीवन
आँसू, रुदन, क्लेश है जीवन
कल्प सा लंबा भार है जीवन
मरुस्थल का ताप है जीवन
बिन बूंदों का बादल जीवन
बिन प्राण का तन है जीवन
रंग विहीन, बेस्वाद है जीवन
तमस है, काली रात है जीवन
बिन पतवार की नाव है जीवन
दैव का दिया अभिशाप है जीवन
विरह की व्यथा, विलाप है जीवन
तुम बिन नहीं सत्य यह जीवन
सत्य का ढोंग, असत्य है जीवन ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नए साल की आमद कुछ-कुछ ऐसी हो।

मायका होता है बेटियों के लिए स्वर्ग की देहरी पर वह अभिशप्त होती हैं वहाँ ठहरने के लिए सिर्फ सीमित समय तक। शायद इसीलिए उसका आकर्षक है। मेरी यह कविता मायके आई ऐसी ही बेटियों को समर्पित ......

सन्नाटा और शान्ति में बड़ा सूक्ष्म अंतर है उसे एक समझने की हमें भूल नहीं करनी चाहिए , अंततः सबका लक्ष्य तो शांति प्राप्त करना ही हो सकता है ........