जिंदगी एक रवानी

जिंदगी चलते जाने का  नाम  है  /
रुक जाना तो मौत का पैगाम है  /
बहता नीर ही नदिया कहलाता  है  /
ठहर गया तो वो डबरा हो जाता है  /
कर कुछ ऐसा दुनिया तुमको याद करे  /
राह बना अपनी खुद उस पर बढ़ता जा  /
यूं तो राहें तेरी  अकेले भी कट जायेंगी  /
साथ किसी का हो तो आसां हो जायेगी  /
बना किसी को हमराही  तू चलता  जा  /
जीवन की खूबसूरती का तू लुफ्त उठा  /
छोटा सा ही सफर है इस जिंदगानी का  /
किस लफड़े में पड़ा है यारा होश में आ ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मायका होता है बेटियों के लिए स्वर्ग की देहरी पर वह अभिशप्त होती हैं वहाँ ठहरने के लिए सिर्फ सीमित समय तक। शायद इसीलिए उसका आकर्षक है। मेरी यह कविता मायके आई ऐसी ही बेटियों को समर्पित ......

पौत्र

उऋण